तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
11 अगस्त 2010
कोटा में ग्यारह क्विंटल नकली मावा पकड़ा
कोटा में लगातार मावे की मिलावट की शिकायतें आम हें गत वर्ष कोटा में एक गोदाम से करोड़ों का मिलावटी जनता के स्वास्थ्य के लियें हानिकारक मावा पकड़ा गया था लेकिन सरकार और कोटा जिला प्रशासन इस मामले में किसी भी व्यापारी का कुच्छ बिगाड़ नहीं सकी हे हद तो यह हे के सरकार आज तक यह पता नहीं लगा पायी हे के यह मावा किस व्यापारी ने गोअं कोल्ड स्टोरेज में रखवाया था , सरकार की इसी कार्यवाही के चलते मावा व्यापारियों के होसले बुलंद हो गये हें और हालात यह हे के क्विंटल से नकली इलाव्त युक्त ज़हरीला मावा खुलेआम बहा जा रहा हे कोटा में कल फिर रसद विभाग ने ग्यारह क्विंटल मावा जब्त किया हे लेकिन उसमें जान बुझ कर खाद्य अपमिश्रण कानून के नियमों की पालना नहीं की गयी हे शायद इस नकली मावे मामले में भी सकार कानूनी कमी छोड़ कर व्यापारियों को मदद पहुंचाना चाहती हो लेकिन यह सच हे के कोटा में लाखों लोग इस मिलावट युक्त खान पान के सामानों से बीमार पढ़े हुए हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अख्तर भाई दो बरस से मावे की मिठाई और बाजार से लाया गया मावा इसी लिए बंद है। आधे लोग भी यह कसम खा लें तो मावा भी शुद्ध मिलने लगेगा।
जवाब देंहटाएं