तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
11 अगस्त 2010
अर्जुन ने कहा राजीव की हत्या का राव को था पता
कभी सोनिया गांधी को विदेशी चिड़िया कहकर कोंग्रेस छोडकर तिवारी कोंग्रेस बनाने वाले अर्जुन सिंह ने अपने मंत्री पद से हटने के बाद कहा हे के पूर्व प्रधानमन्त्री नर सिंघा राव को राजीव की हत्या के बारे में पूर्व जानकारी थी यह सनसनी खेज़ खुलासा अर्जुन सिंह ने अपनी एक किताब में किया हे इस खुलासे से देश हिल गया हे ,अर्जुन ने एदारण को पकड़ना और तात्कालिक गृहमंत्री के रूप में नर सिंग्घा राव द्वारा एडरसन को छोड़ने का दबाव बनाने की बात भी स्वीकार की हे , ताज्जुब तो यह हे के राजीव गांधी की हत्या मामले में महत्वपूर्ण गवाह नर्सिंग्घा राव के साथ अर्जुन सिंह बहुत रहे हें और मनमोहन चिदंबरम उनकी नाक के के बाल रहे हें तो सभी राजीव गांधी की हत्या की साज़िश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हो सकते हें वेसे इस मामले में सी बी आई को नये सिरे से जांच करना शुरू हो गयी हे तब कहीं देश में चल रही पोल पट्टी का राज़ साफ़ हो सकेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)