आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 अगस्त 2010

आज आज़ादी क्रान्ति की वर्ष गाँठ लेकिन कोंग्रेस भाजपा थू थू

दोस्तों आज देश भर में आज़ादी की क्रान्ति और अंग्रेजों भारत छोड़ो आन्दोलन की ९ अगस्त को वर्ष गाँठ हे यहाँ देश भर में इसे राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में प्रभात फेरियां निअल कर मनाया जाता हे ताकि ऍम जनता को इस दिवस का महत्व पता लग सके लेकिन देश की राजनितिक पार्टिया और सरकारें इसके प्रति गम्भीर नहीं हे नतीजन यह दिवस स्कूलों से राजनितिक पार्टियों के दफ्तरों तक मजाक बन कर रह गया हे ।
भाजपा का तो कहना किया उसे गांधी या श्याम लाल गुप्त के ध्वज गीत या राष्ट्रीय कार्यक्रमों से किया लेना देना क्यूंकि इससे ना तो लोगों की भावनाएं भड़कती हें और ना ही वोट मिलते हें , सरकारें और स्कुल के प्रबंधक संस्था प्रधानखुद इस दिन का महत्व नहीं समझते और सरकार में बेठे कोंग्रसी खुद इस दिवस के प्रति गम्भीर नहीं हें ताज्जुब तो इस बात पर हे के जो लोग देश में शासन कर रहे हें कोंग्रेस के १२५वी वर्ष्गांठ मनाने की बात कर रहे हें उन्हीं लोगों की पार्टी इस दिवस के प्रति भी गम्भीर नहीं हे सभी सन्गठन के लोग सत्ता सुख भोग रहे हें और सन्गठन का कार्यालय खाली पढ़ा हे गिनती के समर्पित लोग इस मामले में शामिल होते हे जो सन्गठन के लियें शर्मनाक हे ।
कोटा में जहां देहात कोंग्रेस के अध्यक्ष पूर्व केबिनेट मंत्री रामकिशन वर्मा हें ,शहर कोंग्रेस कोटा के जिला अध्यक्ष वर्तमान केबिनेट मंत्री हें फिर भी आज इस दिवस पर समर्पित गांधीवादी वरिष्ट कोंग्रेसी नरेश विजयवर्गीय ने हर वर्ष की तरह आज जब सुभ इस दिवस पर प्रभात फेरी निकाली तो गिनती के लोग शामिल थे कोंग्रेस कार्यालय में एक विधायक करनसिंह राठोड के अलावा एक दर्जन कोंग्रेसी लोग शामिल थे इसमें कोई पार्टी के नाम पर सत्ता सुख भोगने वाला पदाधिकारी शामिल नहीं था अब बताओ भाजपा को तो गाँधी और अंग्रेजों भारत छोड़ो के इस दिवस और इतिहास से कोई लेना देना नहीं हे लेकिन गांधीवादी कोंग्रेस में भी ऐसे कार्य्क्रों में उपेक्षित व्यवहार आँखों में आंसू ला देते हें ......
अब हम मीडिया की बात करते हें मीडिया इलेक्ट्रोनिक हो या फिर प्रिंट मीडिया हो सभी लोग प्रेम दिवस , वेलेंटाइन डे फ्रेंड शिप डे जेसे दिनों पर तो घंटों की खबरे बना कर टी वी चेनलों पर दिखाते हें , प्रिंट मीडिया इस दिवस पर संदेश से लेकर खबरों में स्कीमे लेता हे ऐसे में अब इस देश का क्या होगा खुदा ही जाने ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...