तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
09 अगस्त 2010
आसफ ज़रदारी के सर पर जूता बल्ले बल्ले
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसफ ज़रदारी की ब्रिटेन यात्रा के दोरान उनकी काली करतूतों का जवाब देने के लियें एक आदमी नें उन पर सरेआम जूता चला दिया , ज़रदारी की काली करतूतों के चलते देश ही नहीं विश्व परेशान हे हालात यह हे के पाकिस्तान अमेरिका और ब्रिटेन के सामने भिकारी बन कर खड़ा हो जाता हे और भीक मांग कर जो रुपया अख्त्ता होता हे उससे हथियार खरिद्दत्ता हे और भारत के खिलाफ आतंकवादी बना कर भारत की सुख शान्ति के लियें मुसीबत बनता हे , आसफ जरदारी इसी नापाक पाकिस्तान के सिरमोर हें जिनकी काली करतूतें उनके सर पर जुटे मारने की तरह ही हें और कल जब ब्रिटेन में उनके सर पर जूता चला तो भारत ही नहीं विश्व भर ने ही खुशियाँ मनाई हे , कहते हें जेसी करनी वेसी भरनी पाप का घडा भरने पर सजा भी खुदा इसी दुनिया में देता हे और ब्रिटेन का जूता जरदारी के सर पर नहीं बलके पाकिस्तान के ऊपर पढ़ा हे जो इससे भी ज्यादा जुटे खाने लायक हे , खेर अब विश्व पाकिस्तान को समझ कर उसके साथ सजा का व्यवहार करने लगा हे जो एक अच्छी बात हे। 00000000अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)