तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
08 अगस्त 2010
कोटा सबसे प्रदूषित शहर
देश भर में प्रदूषित शरों के सर्वेक्षण में राजस्थान के कई जिले शामिल किये गये हें जिनमें कोटा भी प्रमुख प्रदूषित जिलों में शामिल किया गया हे , देश भर में ९१ जिलों के मानकों में कोटा का भी प्रमुख स्थान हे कोटा में उद्ध्योग,दुपहिये वाहनऔर कारों की बढ़ रही निरंतर संख्याओं के कारण यहाँ प्र्दुष्ण बढ़ रहा हे सही मायनों में तो यहाँ गेस , कोयला,परमाणु.पानी से बिजली बनाने के नाम पर भी खतरनाक प्र्दुष्ण हे और देश भर में कोटा ही एक ऐसा शहर हे जहां प्र्दुष्ण नियन्त्रण वभाग प्रतिमाह देशभर में सर्वाधिक अवेध चोथ वसूली करता हे , राजस्थान में प्रदुषण नियंत्रण के लियें कानून हे लेकिन यहाँ जन प्रतिनिधियों को उसमे नहीं जोड़ने से कर्मचारी और अधकारी मनमानी कर रस मलाई खा रहे हें नतीजा सामने हें प्रदूषण नियन्त्रण के मानकों को पूरा किये बगेर कीस भी उद्ध्योग का संचालित होना संभव नहीं हे फिर भी मानक तोड़ कर उद्ध्योग चल रहे हें और कोटा में जहर बांटा जा रहा हे अब देखना य रिपोर्ट के बाद भी कोटा जिला प्रशासन और यहाँ के जनप्रतिनिधियों की भी आँखें खुलती हें या नहीं ।.................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)