आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अगस्त 2010

गुलज़ार ने फिल्म गुलशन को किया गुलज़ार

मशहूर फिल्मकार,गीतकार,लेखक,निदेशक,गुलज़ार ने फिल्म उद्योग यानी फिल्म गुलशन को गुलज़ार कर दिया हे , आज गुलज़ार का जन्म दिन हे इस अवसर पर उन्हें उनके परिजनों और प्रशंसकों को बधाई , वेसे तो गुलज़ार के बारे में कुछ भी कहना सूरज को दिया दिखने के बराबर हे , लेकिन में बता दूँ के गुलज़ार ई वर्षों पूर्व जब कोटा आये थे तो फिल्म माचिस की शूटिंग के दोरान उनकी कार्यशेली को एक पत्रकार के रूप में देखने को मिला था , सभी छोटे बढ़े कलाकोरों का उत्साहवर्द्धन कर अपने साथ लेकर चलना ,उन्हें हिम्मत दिला कर अपनी मर्जी का काम उनसे लेना, टीम में निर्देशन , गीत ,गजल,संगीत और शूटिंग के वक्त मंजर कशी का ध्यान रखना , सभी कलाकारों को परिवार की तरह रख कर उनके खाने पीने और जरूरत का ध्यान रखना उनकी आदत में शुमार था।
कोटा में माचिस फिल्म की शूटिंग जेल से शुरू होकर वर्धा बाँध के पास के गावों में होना थी इसके लियें उन्होंने इलाके के किसानों और प्रशासन को भरोसे में लिया कोटा बूंदी रोड के गुरद्वारे की शूटिंग करने के पहले सिख भाइयों से सलाह ली और यही वजह रही की बिना किसी रोकटोक हील हुज्जत के फिल्म की शूटिंग हुई और फिर फिल्म सुपर हिट भी हुई तो जनाब गुलज़ार के जन्म दिन पर गुलज़ार की जिंदगी का एक लम्हा एक शख्सियत का रूप जो मेने देखा हे मने आप लोगों तक पहुंचाया हे , एक बार फिर गुलज़ार को जन्म दिन पर हार्दिक बधाई। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...