तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
17 अगस्त 2010
राजस्थान निकाय चुनाव में जोशी और वसुंधरा का समझोता
राजस्थान में दुसरे चरण के शहरी निकायों यानी नगर पालिकाओं के चुनाव आज हो रहे हें लेकिन इन चुनाव में पिछले चुनाव से बदले हुए हालात नजर आ रहे हें , पिछले चुनाव में कोंगरे न भाजपा को जबर्दस्त शिकस्त दी थी क्यूंकि पूर्व मुख्य मंत्री वसुंधरा सिंधिया इन चुनाव से बाहर थीं अब इस इस दोर के चुनाव में वसुंधरा अपने दल बल को साथ चुनाव मैदान में हें । सुनते हें के राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नीचा दिखाने के लियें केन्द्रीय मंत्री और अशोक गहलोत के आस्तीन के सांप माने जाने वाले सी पी जोशी ने वसुंधरा से हाथ मिला लिया हे और सभी जगहों पर अपने अपने प्रत्याक्षी निर्दलीय बागी के रूप में खड़े कर दिए हें ताकि वसुंधरा के नेत्रत्व में भाजपा जीते कोंग्रेस हारे एक तो कोंग्रेस की हार से गहलोत की फजीहत होगी और भाजपा की जीत से वसुंधरा की बल्ले बल्ले होना हे लेकिन इस गठ्बन्धन को भांप कर गहलोत ने भी अपनी ताकत झोंक दी और अब उन्होंने भी घनश्याम तिवाड़ी वसुंधरा विरोधी की मदद ली हे देखते हें इन चुनाव में गहलोत तिवाड़ी गठ्बन्धन जीतता हे या फिर वसुंधरा जोशी गठ बंधन अपनी जीत के झंडे गाड़ता हे ... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)