आज कुछ लोग थे
जो अन मने मन
से
सरकारी मुलाजिम
होने के कारण
मजबूरी में
सरकारी आज़ादी का जश्न
मनाने की तय्यारी कर रहे थे ।
एक जनाब बोले
वाह भई यह केसी आज़ादी
१५ अगस्त तो रविवार को आ रही हे
हमारी एक छुट्टी का नुकसान हो गया ,
एक दुकानदार
यह केसी १५ अगस्त
इस बार तो मेरी मिठाई नहीं बिकी
दुसरा दुकनादर
काहे की १५ अगस्त
मेरे झंडे तो बिके ही नहीं ,
एक नेता
यह केसी १५ अगस्त
मुझ से तो झंडा कोई फेहराता नहीं
एक कलेक्टर
यह केसी मुसीबत हे
लोग स्टेडियम कार्यक्रम में आते ही नहीं ,
एक समाज सेवक
यह केसी १५ अगस्त
मेरा नाम
समानित होने वाली सूची में तो हे ही नहीं ,
एक व्यापारी
चलो छुट्टी करते हें और पिकनिक पर चलते हें
एक अख़बार मालिक
चलो भाई विज्ञापन दो और साल भर मस्त रहो
एक ठेकेदार
इस बार तो १५ अगस्त पर कोई ख़ास काम ही नहीं करवाया
एक मासूम
आज छुट्टी हे घर पर ही रहेंगे
एक ग्रहिणी
आज १५ अगस्त हे टी वी पर पिक्चर आएगी ।
एक लेखक
चलो कुछ लिखा जाए ,
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)