तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
06 अगस्त 2010
पंचायत मंत्री के इलाके के सरपंच सडकों पर
राजस्थान के पंचायत मंत्री भरत सिंह के इलाके के सरपंच उनके अधिकार छिनने के मामले में सरकार से खफा हें उन्होंने कल उनके नरेगा सहित अन्य योजनाओं में अधिकार बहाल करने की मांग को लेकर कोटा सम्भागीय आयुक्त के यहा बढा जंगी प्रदर्शन किया , सरपंचों का कहना हे के नरेगा योजना गाँव की हे फिर उन्हें इस्ससे दूर क्यूँ रखा गया हे सरकार ने तो एक तरफ इसीकी निगरानी के लियें अब तक कोई विधिक सदस्यों की नियुक्ति नहीं की हे दूसरी तरफ सरपंचों को बदनाम और बे इज्जत करने के लियें उनके अधिकार छीने जा रहे हें , ध्यान रहे के सरपंचों को राजिव गांधी ने विशेष अधिकार पंचायत राज अधिनियम के तहत दिए थे और संविधान में भी संशोधन किया था लेकिन सरकार ने विधि विरुद्ध तरीके से सरपंचों के अधिकार चीन लिए हें और आरोप हे के सरपंच बेईमान होते हें कोटा के सरपंचों का कहना हे के पुराने सरपंचों ने क्या लिया इससे हमें मतलब नहीं और अगर उन्होंने घोटाले किये हें तो उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही की जाए इस मामले में नये स्स्रप्न्कों के अधिकारों में कटोती संविधान के संशोधन का उल्न्न्घन हे और आदरणीय राजिव गाँधी के निर्देशों का उलंग्घन भी हे , इसमें तुरंत सुधार होना चाहिए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)