तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
04 अगस्त 2010
शाह मामले में सी बी आई को गुजरात की पटखनी
गुजरात के पूर्व गृह मंत्री और सोहराबुद्दीन मामले में अभियुक्त बनाये गये शाह को सी बी आई रिमांड नहीं मिलने पर सी बी आई ने मुंह की खायी हे सी बी आई प्रकरण को गुजरात से बाहर सुनवाई के लियें ले जाना चाहती थी लेकिन गुजरात के दबाव में सी बी आई घबरा गयी हे क्योंकि पिछले इनों एक माओवादी की सुनवाई मणिपुर से दिल्ली सी बी आई ने माननीय सुप्रीमकोर्ट से आदेश लेकर करवाई हे तो फिर इस मामले में उसे क्या दिक्कत थी , सी बी आई की गिरफ्तारी के बाद गुजरात पुलिस का सी बी आई को नॉन कोपरेशन को भी गम्भीरता से नहीं लिया गया हे इतना ही नही सी बी आई ने शाह को जानत मिल जाये इस लियें रिमांड नहीं लिया और फिर जब शाह की जमानत की अर्जी लगी तब दिखावा मात्र करते हुए रिमांड माँगा गया सी बी ई और गुजरात सरकार इस मामले में कुछ भी खे लेकिन यह पब्लिक हे सब जानती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)