आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अगस्त 2010

मेरे बच्चे ने किताब में पढ़ा था , शेर जंगल का राजा होता हे

मेरे बच्चे ने
स्कुल की किताब में
पढ़ा था ,
शेर जंगल का राजा होता हे
एक दिन उसने
जंगल में शेर देखने की जिद की
में चला और उसे वन अभ्यारण्य में ले गया
जंगल में जाने का किराया दिया
और जंगल के बीचो बीच
एक मरियल सा शेर दिखा
शेर देख बच्चे ने
पास से देखने की जिद कर डाली
शेर के पास जब हम गये तो शेर जी पर
मक्खी भिनक रही थी और वोह बार बार मक्खी से घबरा कर इधर उधर नाच रहे थे
शेर जी का यह हाल देख बच्चे ने कहा
पापा किताब में शेर को जंगल का राजा होना किया गलत लिखा हे
यह तो एक मक्खी से ही परेशान हें
में चुप रहा
वापसी में हमने सर्कस देखा
वापसी में हमने सर्कस देखा
सर्कस में एक हंटर बाज़ ओरत
शेर जी पर हुक्म चला रही थी
कभी आग से खिला रही थी तो कभी शेर जी को फ़ुटबाल खिला रही थी
फिर एक शेर चिड़िया घर में भी मेरे बच्चे ने देखा
सर्कस के शेर को देख कर
रोज़ टी वी देखने वाले मेरे बच्चे ने
मुझ से कहा पापा
यह जंगल का शेर हे
या फिर भारत के प्रधानमन्त्री
मनमोहन जी हें
मेने डरकर सहम कर इधर उधर देखा
और यह सच कोई सुन ना ले
इस डर से बच्चे को मुंह बंद कर घर ले आया ।
घर पर आया तो टी वी चल रहा था
प्रधानमन्त्री मनमोहन जी
और सोनिया जी की वार्ता चल रही थी
बच्चे ने फिर वही सवाल किया
आप ही बताओ में उसे किया जवाब दूँ
उसने किताब में जो पढ़ा वोह सच बताऊं
या जो उसने हकीकत में देखा
वोह उसे सच होना हूँ ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

4 टिप्‍पणियां:

  1. bahut badiya..
    acha laga aapki post pad kar..

    Meri Nayi Kavita par aapke Comments ka intzar rahega.....

    A Silent Silence : Naani ki sunaai wo kahani..

    Banned Area News : Shakira wants to get close with fans

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छी प्रस्तुती के लिये आपका आभार ।

    खुशखबरी

    हिन्दी ब्लाँग जगत मे ब्लाँग संकलक चिट्ठाप्रहरी की शुरुआत कि गई है । आप सबसे अनुरोध है कि चिट्ठाप्रहरी मे अपना ब्लाँग जोङकर एक सच्चे प्रहरी बनेँ , यहाँ चटका लगाकर देख सकते हैँ

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छी प्रस्तुती के लिये आपका आभार ।

    खुशखबरी

    हिन्दी ब्लाँग जगत मे ब्लाँग संकलक चिट्ठाप्रहरी की शुरुआत कि गई है । आप सबसे अनुरोध है कि चिट्ठाप्रहरी मे अपना ब्लाँग जोङकर एक सच्चे प्रहरी बनेँ , यहाँ चटका लगाकर देख सकते हैँ

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...