आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 अगस्त 2010

कोटा का रावण महंगा हुआ

कोटा राष्ट्रिय मेले दशहरे में हर साल ७५ फुट ऊँचे बनाये जाने वाले रावण के दाम भी महंगे हो गये हें कोटा में पिछले साल फतेहपुर सिकरी के नईम कारीगर ने रावण और उसके रिश्तेदारों के पुतले एक लाख बावन हजार में बनाये थे लेकिन अब यही पुतले एक लाख पच्यासी हजार की कीमत का बेठ रहा हे वेसे खुद नगर निगम कोटा ने इस रावण की कीमत एक लाख बहत्तर हजार रूपये आंकी हे , विदित रहे के कोटा के इस आक्र्रश्क ऐतिहासिक राष्ट्रिय मेले दशहरे में हर साल लाखो लोग रावण दहन के समय इसका लुत्फ़ लेते हें , मजेदार बात यह हे के हिन्दू पर्व की इस बुराई के प्रतीक पुतलों को बनाने का काम पिछले कई दशक से मुस्लिम परिवार कर रहा हे जिसके पचास से भी ज्यादा कारीगर इस रावण के पुतले को करीब एक माह में बना देते हें और कोटा में पुतले का मुस्लिम कारीगरों के हाथों का निर्माण यहाँ के साम्प्रदायिक सोहार्द के माहोल को खुशनुमा बना देता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...