तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
31 अगस्त 2010
मन्दिर के काम में भी रिश्वत की हिम्मत
कोटा में रिश्वत का बोलबाला बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला की कहावत आम होने लगी हे यहाँ रिश्वतखोर कर्मचारी अब धार्मिक मामलों यानी मन्दिर निरमंड का नक्षा पास करने में भी रिश्वत लेने लगे हें । ऐसा ही एक मामला कोटा में सामने आया हे नगर विकास न्यास में ड्राफ्ट्स मेन के पद पर कार्यरत गोपाल कृष्ण जेन जिनका तबादला नगर नियोजन विभाग मेन हो गया हे उन्होंने त्रिकुट माता मन्दिर के निर्माण के पूर्व नक्षा पास करने के लियें ३००० रूपये की रिश्वत मांगी दो हजार रूपये पहले लिए जिसमे से ११०० रूपये मन्दिर निर्माण के लियें दान दिए बाकी खुद रख लिए फिर अंतिम राशी एक हजार रूपये की और मांग की लेकिन मन्दिर समिति ने भ्रस्ताचार निरोधक पुलिस को शिकायत की और इन रिश्वत खोर जनाब को रंगे हाथों पकड़ा दिया हे ना मजेदार बात के अब धार्मिक कामों में निराकरण मेन भी लोग रिश्वत लेने से बाज़ नहीं आ रहे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)