आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 अगस्त 2010

कोटा में धरा १४४ लागू

कोटा में त्योहारों की भीड़ और आयोजनों के चलते अहतियात के तोर पर प्रशासन ने यहाँ धरा १४४ लागू कर दी हे अब यहा बिना प्रशासन की इजाजत के जुलुस निकलना या अख्त्ते होना मना हे , कोटा में राष्ट्रिय स्तर पर मनाया जाने वाला हिन्दू उत्सव अनंत चतुर्दशी २२ मई को मनाया जाना हे यहाँ इसकी त्य्यारिया भी जोरो पर हे , अनंत क ह्तुर्द्शी के जुलुस के अवसर पर कोटा में प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना के तनाव से ग्रस्त रहता हे और आवश्यक त्य्यारिया करता हे जिसमें पूर्व पाबन्दिया भी शामिल हें , कोटा में वेसे तो इस जुलुस का स्वागत सभी जाती समुदाय के लोग करते हें लेकिन कुछ समाज कंटक लोग अनावश्यक रूप से माहोल बिगाड़ने का प्रयास करते हें , कोटा में इस बार फिर इस आयोइजं की तय्यरियाँ जोरो पर हें और मेरे ख़ास दोस्त एडवोकेट मनोज्पुरी इस आयोजन के संयोजक होते हें , खेर कोटा में इस बार फिर यह ऐतिहासिक जुलुस निकलना हे इसकी तय्यरियाँ ज़ोरों पर हे खुदा से दुआ हे के सोहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से यह जुलुस खेर से निकले कारण कोटा में कुछ अपरिपक्व पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस व्यवस्था के लियें उपयुक्त नहीं लग रहे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...