आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 अगस्त 2010

चूहे की नेकर और हाथी


एक तालाब में
हाथी डूब पानी में
नहा रहा था
अचानक एक चूहा
गुस्से में
चिल्लाता हुआ आया
बोला , हाथी के बच्चे
नहाता क्या हे
बाहर निकल
हाथी चूहे के इस रवय्ये को देख
अचम्भित हुआ
वोह बोला क्या बात हे
चूहे ने फिर गुस्से में कहा
पहले बाहर आ फिर बताउंगा
हाथी बेचारा डूब पानी से बाहर आने लगा
कमर तक डूब पानी में आया
तो चूहे ने फिर कहा
और बाहर निकल
हाथी जब घुटनों तक पानी में बाहर आया
तो चूहा बोला चल चल जा कोई बात नहीं
चूहे की इस बात पर हाथी चिल्लाया
पूंछा , जब कोई बात नहं थी
तो फिर पानी से बहर क्यूँ निकाला
चूहा बोला
मेरी नेकर खो गयी हें
मेने सोचा कहीं तू मेरी नेकर
पहन कर तो नहीं नहा रहा
अब बाहर निकलने पर
भरोसा हो गया हे
तुने मेरी नेकर नहीं पहन रखी हे
इसलियें बस अब जा वापस नहा
मजे कर कोई बात नहीं
मेरा गुस्सा ठंडा हो गया हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...