तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
26 अगस्त 2010
जिंदगी
कितनी ही
ज़ालिम हो
फिर भी
म़ोत से
बदतर हे ,
नफरत
कितनी भी
गहरी हो
फिर भी
प्यार से
बहुत कमतर हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
वाकई अख्तर साहिब... जीवन का दर्शन कितना वृहद है और कितना संक्षिप्त ........ समझाना तो मन को ही है न.
जवाब देंहटाएंbadhiya baat...mot ko mout our he ko hai karen to kavita our acchi ho jaayegi.
जवाब देंहटाएं