आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 अगस्त 2010

महंगाई से केंद्र ने पल्ला झाड़ा

दोस्तों आज़ादी से आज तक किया आपने इतनी बेशर्म ,बेहया, सरकार देखी हे जो अपने किये पर पछताने के बदले दूसरों को दोषी ठहराती फिरे लेकिन यह बदनसीबी हमारे नसीब में थी हमने ऐसी मुख पर कालिख पुती सरकार देखी हे जो सारे पाप करने के बाद भी खुद को साफ़ सुथरा समझती हे, महंगाई के मामले में बहस के दोरान केंद्र सरकार ने महंगाई क्यूँ भी इसके पीछे मूल कर्ण किया हें इसे कम करने और रोकने के लियें किया कदम उठाना चाहियें इस पर तो बहस नहीं की इस पर अपना निर्णय नहीं दिया लेकिन सीधे बस एक बात के महंगाई का केंद्र सरकार से किया लेना देना यह तो राज्यसरकारों की भी ज़िम्मेदारी हे अजीब हास्यास्पद जवाब हे दोस्तों लगता हे केंद्र सरकार के जानकारों ने देश का संविधान नहीं पढ़ा हे और यही वजह रही हे के वोह संसद में शपथ लेकर जनता को गुमराह करने वाली कार्यवाही कर रहे हें जो देश के संविधान और शपथ अधिनियम का कहा उल्न्न्घन हे लेकिन जब सरकार सेटिंग की हो और विरोधियों की सरकार के साथ मिली जुली कुश्ती हो तो फिर इस देश और देश के गरीबों का क्या हो सकता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...