
पानी की तलाश में
कुआ मिला तो भी में
प्यासा निकला
लोग कहते हें
में तो पागल निकला ,
बहार आई
जिंदगी में तो
में
जंगल की तरफ चल निकला
लोग कहते हें
गुलों की खुशबु
छोड़ गया
देखो यह कमबख्त
केसा पागल निकला ,
जीना आसान तो
नहीं था
उसे बिछुड़ कर
देख हाथों की लकीरों को
फिर भी में जी निकला
लोग कहते हें देखों
वोह केसा पागल निकला
चलो अच्छा हुआ
काम आगया
पागलपन
वरना अपनी हरकतों पर
दुनिया को समझाने
हम कहां जाते
नफरत,मार काट
दुःख भी इस बेवफा दुनिया में
बताओं हम पागल नहीं होते
तो ज़िंदा रहकर भी
केसे मुस्कुरा पाते............
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
वाह बहुत ही सुन्दर
जवाब देंहटाएं