तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
19 अगस्त 2010
पंजाब केसरी के अश्वनी जी थोड़ी तो गिरेबान में झाँक लो
देश में मुह सहित बड़े बड़े बे शर्म बड़े हें लेकिन अपन तो आम आदमी हे कोई बात नहीं चलेगा , चलेगा इसलियें के अपन किसी को उपदेश नहीं देते देश को सजाने,संवारने और सुधारने का दावा नहीं कहते रोज़ अखबारों में बड़े बड़े सिद्धानों के लेख नहीं लिखते लेकिन यही सब देश के विख्यात समाचार पत्र पंजाब केसरी के वरिष्ट पत्रकार और सम्पादक अश्विनी जी करें तो फिर दिल खून के आंसू रोता हे , सब जानते हें के इन दिनों बेशर्मी के सेक्स प्लेजर के विज्ञापन लगभग सभी अखबारों में कानून में ऐसा नहीं करने की पाबंदी का नियम होने के बाद भी छापे जाते हें और दुसरे अखबार राजस्थान पत्रिका , भास्कर की बात तो छोड़ें इन अख़बारों की गिनती अब अख़बारों में कम पम्पलेटों में ज्यादा होने लगी हे लेकिन पंजाब केसरी आज भी सिर्फ और सिर्फ अश्विनी जी के निर्भीक लेखन के कारण ही अखबार जेसा माना जाता हे । इस पंजाब केसरी अख़बार में एक तरफ तो बड़े बड़े सिद्धांतों की बातें अश्विनी जी कह कर केंद्र और राज्यों को उपदेश देते हें लेकिन ठीक इनके उपदेश सम्पादकीय के पीछे वाले प्रष्टो में गंदे फोटू,गंदे सेक्स के विज्ञापन भरे रहते हें ऐसे विज्ञापन छापना प्रेस पुस्तक पंजीयन अधिनियम और आक्षेपित विज्ञापन प्रतिषेध अधिनियम के तहत कानूनी अपराध हे लेकिन जिस बेशर्मी से यह विज्ञापन पंजाब केसरी में अश्विनी जी पत्रकार के सम्पादित अख़बार में छप रहेहें उससे तो अब यही लग रहा हे के सिद्धांतों की बात करने वाले अश्विनी ने पूंजीपतियों के आगे हथियार डाल दिए हें और वोह भी दुसरे पत्रकारों की तरह केवल पेट पालने वाले देहाडी मजदूरी पर नोकरी करने वाले नोकर पत्रकार बन गये हें , मेने उनके जज्बे को जगाने के लियें उन्हें संदेश दियें चेताया लेकिन में भी हार गया अब अश्विनी के बाद तो देश में कहीं दूर दूर पत्रकारिता हे भी या नहीं ढूंढते रह जायेंगे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)