तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
06 अगस्त 2010
मेरे दिल को यह क्या हुआ
वोह जिसके मिलन को
कल दिल मेरा
तडपता था ,
आज उसका नाम आते ही
मुझे जहर
क्यूँ लगता हे ,
मेरे दिल को
यह क्या हुआ
जिसकी यादें थी साँसों में मेरी
जिससे मिलन की आस थी मेरी
खुशबु से जिसकी महकता था में
आज देखो
नफरत की गर्मी से उसी की
दहकता हूँ में ,
सोचता हूँ मेरे दिल को
अचानक यह क्या हुआ
फिर सोचता हूँ
प्यार,वादे,मिलन की आस
कहने को तो अच्छी बात हे
लेकिन इसे पाने के लियें
जमीर अपना बिक जाए अगर
तो कितनी बुरी बात हे,
सोचता हम मरता था जिन पर कल में
आज मिलने भर के उनके ख्याल से
डरा सहमा क्यूँ बेठा हूँ में ।
इलाही तू ही बता में क्या करूं
जो नहं थी मेरी
क्यूँकर में उसे याद करूं
सोचता हूँ मी दिल को यह क्या हुआ
आज फिर जागा हे जमीर
सारी शर्तें उनसे मिलने पर
सबको छोड़ने की जो थीं
आज उन्हें में तोड़ता हूँ
यह मेरे दिल को या हुआ
जिसके लियें छोड़ी थी दुनिया कल
आज उसे ही दुनिया के लियें
छोड़ा क्यूँ हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
मन की दूरियां ऐसी स्थिति पैदा कर देती हैं ....अच्छी अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएं