आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 अगस्त 2010

योजना आयोग पर अंडे टमाटर

देश में लगातार योजनाये असफल होने से महंगाई चरम सीमा पर हे केंद्र सरकार और मंत्रियों पर योजना आयोग का कोई दबाव नहीं हे जिसकी मर्जी में जो आ रहा हे वोह बकवास कर रहा हे नतीजन देश में आर्थिक स्थिति और आवश्यक वस्तुओं के दाम गडबडा गये हें और आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया हे इस योजना आयोग की योजना में अगर कोई मे कर रहे हं तो वोह बस मंत्री,अधिकारी,मुनाफाखोर और मिलावट खोर हें , कुल मिला कर योजना आयोग की योजनाये देश में धरी रह गयीं और ऐसा लगने लगा के देश में केसे महंगाई बढ़े केसे लुट मचे केसे गरीबी बढ़े और केसे गोदामों में अनाज सदें बस इसी मेल में योजनायें बनी हें, कल इसी बात से नाराज़ होकर कलकत्ता के छात्र छात्राओं ने योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहुली वालिया पर महंगाई और योजनाओं के असफल होने से गुस्सा होकर उन पर सड़े अंडे टमाटर फेंके , कलकत्ता के छात्रों का गुस्सा वाजिब हे और उनका टार्गेट भी सही हे क्योंकि अगर योजनाये ऐसी बनती हें जिनके कल में सिर्फ और सिर्फ महंगाई ही बढ़े तो हमे ऐसे किसी भी योजना आयोग की कोई जरूरत नहीं हे , मोंटेक सिंह आहलुवालिया ने भी अदने टमाटर की बारिश के बाद शायद अंदर से यही एहसास किया हे के महंगाई नियन्त्रण में वोह खुद और उनका देश , देश के नेता पूरी तरह से असफल रहे हें , शायद इसीलियें उन्होंने छात्रों के गुस्से को जायज़ ठराया हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...