तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
28 अगस्त 2010
कोटा में स्वाइन फ्लू की दहशत
कोटा में एक तरफ स्वाइन फ्लू की दहशत से एक तरफ जहां लोगों का जीना हराम हो गया हे यहाँ बच्चों महिलाओं में डर और खोफ का माहोल हे रोज़ मर्रा स्वाइन फ्लू के पीड़ितों की संख्या बढ़ रही हे लेकिन इसे नियंत्रित करने के लियें कोटा में अभी तक महामारी अधिनियम के तहत अधिकारीयों को ज़िम्मेदारी देकर पाबन्द नहीं किया गया हे , इस मामले में शहर में गंदगी और संक्रमण फेलाने के लियें ज़िम्मेदार नगर निगम के कान में जून तक नहीं रेंगी हे ,प्रशासने और चिकित्सा विभाग ने तो इस मामले में अह्तियाती कदम उठाने और रोग प्रतिरोधक दवाये देने के मामले में कोई कदम नहीं उठाया हे । कोटा के विधायक भवानी सिंह को जब स्वाइन फ्ल्यू का शिकार माना गया तो उनका इलाज जयपुर में किया गया वहां उनके साथ भी विधि के खिलाफ ही सलूक किया गया और उन्हें कोतेज वार्ड में रखा । अगर वक्त रहते कोटा में स्वाइन फ्लू को रोकने के कोई अह्तियाती कदम नहीं उठाये तो हो सकता हे राज्य में सबसे ज़्यादा संक्रमन का शहर कोटा कहलाने लगे और महिला बच्चों की जान सांसत में आ सकती हे , खुद कोटा जिला प्रशासन,निगम महापोर और यहाँ के मंत्रियों को जल्दी सद्बुद्धि दे ताकि यहाँ के लोग बेमोट मरने से बच सकें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)