तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
26 अगस्त 2010
स्वाइन फ्लू से निपटने के कोटा में पुख्ता प्रबंध नहीं
कोटा में स्वाइन फ्लू ने अपने पाँव पसार लिए हें हालात यह हें के १००० से भी अधिक लोगों की जांच में से करीब ३०० लोग प्रभावित मिले हें और कल एक व्यक्ति की म़ोत हो गयी हे इतना ही नहीं कोटा लाडपुरा के विधायक भवानी सिंह को भी इस का इन्फेक्शन हो गया हे , ताज्जुब ह के कोटा में इस बिमारी के संक्रमन से निपटने के लियें प्रशासनिक स्तर पर कोई पुख्ता इन्तिज़ाम नहीं किये हें स्कूलों में छुट्टी नही की गयी हे बस स्टेंड,रेलवे,अदालतों में कोई नियंत्रित कार्यवाही नहीं हे ,डॉक्टर्स की टीमें भी इस मामले में विशेष निर्देशों के बाद भी विधि अनुसार कोई कार्यवाही नहीं की गयी हे , जिला प्रशासन ने महामारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत इसे नियंत्रित करने के लियें नगर निगम और दुसरे विभागों से मिलकर कोई व्यूह रचना नहीं बनाई हे जो नियन्त्रण कार्यों में मददगार हो सके। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)