तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
04 अगस्त 2010
पोलीथिन चलेगा केरी बेग नहीं
राजस्थान में पोलीथिन बंद का कानून लागू किया गया हे चार दिन से पुरे राजस्थान का प्रशासनिक अमला यहाँ पोलीथिन का उपयोग बन करने में अपनी शक्ति लगाये हुए हें उलन्न्घन पर कठोर दंड और जुर्माने का प्रावधान रखा गया हे , लेकिन यहाँ के व्यापारियों ने भी सरकारी आदेशों को धता बता कर कान इधर से पकड़ो या उधर से बात एक ही हे वाली कहावत चरितार्थ कर दी हे राजस्थान में पोलीथिन केरी बेग पर पाबंदी लगाई गयी हे तो व्यापारियों ने पोलीथिन से हेंडिल और पकड़ने का पोलीथिन हिस्सा निकल दिया हे अब जब पकड़ने वाला हिस्सा यानी केरी करने वाला हिस्सा ही नहीं रहेगा तो फिर यह पोलीथिन केरी बेग नहीं कहलायेगा और इसे डोरे से बांध कर देने पर कोई कानून का उल्न्न्घन नहीं हे हे ना मजेदार बात चीज़ वही हेंडिल हे तो पाबंदी हेंडल हटा दिया तो पाबंदी खत्म क्या आपको यह कानून व्यवहारिक लगता हे या फिर कोई तुगलक की जिद का तुगलकी कानून क्रप्या आपकी राय का इन्तिज़ार करूंगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)