तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
13 अगस्त 2010
विस्फोटक के साथ ट्रक ढूंढे से भी नहीं मिल रहे
राजस्थान में धोलपुर की सरकारी विस्फोटक एजेंसी से मध्य प्रदेश के इलाके में विस्फोटक के ६१ ट्रक भर के भेजे गये थे लेकिन ताज्जुब हे के वोह ट्रक मुकाम पर नहीं पहुंचे उन ट्रकों में पुरे देश को तबाह करने का सामान रखा हे , ताज्जुब तो इस बात पर हे के इतने दिनों से गायब इन ट्रकों के मामले में केंद्र या राजस्थान सरकार ने कोई पुख्ता जांच शुरू नहीं की हे हालात यह हें के लोगों का कयास हे के यह ट्रक कहीं नक्सलियों ने देश की तबाही के लियें तो नहीं हथिया लिए हें , अब जब बात लीक हुई और मीडिया ने शोर शराबा किया तो केंद्र और राजस्थान सरकार के कान खड़े हुए हें ,सरकार खुद नहीं जानती के इन ट्रकों को ज़मीं खा गयी या आसमां निगल गया अब देखते हें के सरकार की केंद्र और राजस्थान की जांच एजेंसियां इस मामले में कितनी जल्दी देश द्रोहियों का पता लगाती हे और वोह देश द्रोही किस पार्टी से ताल्लुक रखत हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)