आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 अगस्त 2010

फोरेंसिक जांच की मशीन खराब फिर भी रिपोर्टें जारी

राजस्थान में अपराध मामलो में दस्तावेजों के असली नकली होने , हस्ताक्षर,अंगूठा सही गलत होने की जांच करने वाली मशीन जो फोरेंसिक लेबोरेट्री जयपुर राजस्थान में स्थित हे काफी समय से खराब पढ़ी हे फिर भी अंदाज़े के आधार पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा २९३ के तहत कानूनी रिपोर्टें जारी की जा रही हें इन रिपोर्टों से लोगों के बेईमानी,धोखाधड़ी,फर्जी कूट रचना मामलों की जांच आती हे जिसमे सही होने पर किसी भी अभियुक्त को उम्र केद तक की सजा हो सकती हे और इस जांच के आधार पर ही लोगों की करोड़ों अरबों की सम्पत्ति इधर से उधर हो सकती हे लेकिन इस मशीन के खराब होने पर निदेशक महोदय का भी बे परवाही का अंदाज़ हे उनका कहना हे के मशीन खराब हे तो क्या हुआ रिपोर्टें तो जारी हो रही हें अब आप देखिये के खराब मशीन के बाद रिपोर्टें केसे जारी हो सकती हे और जो रिपोर्टें जारी हुई होंगी उनकी सत्यता क्या होगी , इस मामले में देश भर के आपराधिक और सिविल सम्पत्ति मामले टिके हें ऐसे में देश,राजस्थान और देश के कानून को सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट को इसे गम्भीरता से लेकर दोषी लोगों को दंडित करना चाहिए क्योंकि अंदाज़े की रिपोर्टों के आधार पर न्यायालयों को भी गुमराह कर उनकी अवमानना की गयी हे इसलियें इसमें गम्भीर कार्यवाही होना चाहिए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...