
जिंदगी मेरी
याद में उनकी
सिसकती रही
जिंदगी मेरी
याद में उनकी
तडपती रही
इसे देख कर
जब वोह
मुस्कुराते रहे
तो बस
मेने भी
बुलाया कातिल को
और बड़े गुरुर से
यह कहा
के जिंदगी आ
इन्तिज़ार से
बेहतर तो यह हे
के में तुझे
कातिल के हवाले
कर दूँ
बस इतना कहने से
हंसी उनकी ख़ुशी उनकी
चेहरे से
काफूर हो गयी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
जिंदगी मेरी
जवाब देंहटाएंयाद में उनकी
सिसकती रही
bahut acchhi rachna.
बहुत अच्छी रचना .. आपको रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंरक्षाबंधन पर हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना लिखा है आपने !