आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अगस्त 2010

ओबामा के मुसलमान मामले में सफाई

अमेरिका में भारत की गंदगी घुस गयी हे और साम्प्रदायिकता का वायरस अब ओबामा जो वहां के नव निर्वाचित राष्ट्रपति हें उनके लियें मुसीबत बना हुआ हे , अमेरिका चुनावों में मुसलमानों से जोर्ज बुश की नफरत एक मुद्दा था और इसी मुद्दे का फायदा उठाकर ओबामा ने अपने चुनाव में राजनीति की उसने नुष से नाराज़ मुसलमानों और समर्थक मतदाताओं के वोट बटोरने के लियें पहले खुद को एक मुसलमान की सन्तान बताया बुश के खिलाफ मुसलमानों के गुस्से का उन्होंने फायदा उठा कर खुद को मुसलमान बताने के बाद खूब वोट बटोरे और आखिर अमेरिका के राष्ट्रपति बन गये लेकिन जीत की इ राजनीति के चलते ओबामा जब क्रिश्चयन स दूर हो गये और खच्चर यानी मुस्लिम क्रिश्चियन की मिलावट कहे जाने लगे तो अब वोह खुद के चुनावी कथन के मेरी माँ मुसलमान थी से दूर भाग रहे हें और बोखला कर कल मिडिया के सामने ख बेठे के की में अपने गले में अपना जन्म प्रमाण पत्र लगा कर घुमु , ओबामा की यह खीज यह साबित करती हे के मुसलमान कहकर वोट बटोरना और जीतना उन्हें कितना भरी पढ़ा हे ओबामा इस मुद्दे पर जीत कर भी हार गये हें लेकिन अब भारत में चल रही हिन्दू मुस्लिम तुश्तिक्र्ण को निति अमेरिका तक में पहुंच गयी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. सामयिक प्रस्तुति....साधुवाद.
    ________________
    'शब्द सृजन की ओर' में 'साहित्य की अनुपम दीप शिखा : अमृता प्रीतम" (आज जन्म-तिथि पर)

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...