तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
30 अगस्त 2010
सलाउद्दीन राजस्थान के मुख्य सचिव
राजस्थान में वृष्ट आई ऐ एस अधिकारी सलाउद्दीन को मुख्य सचिव बनाया गया हे इनके नाम को लेकर काफी भ्रांतियां चल रही थीं क्यूंकि यह राजस्थान में सबसे वरिष्ट आई ऐ एस अधिकारी हें इसके पहले भी इनका हक इन्हें नहीं दिया गया था , इस बार भी सरकार सलाउद्दीन के नाम से किनारा करना चाहती थी लेकिन वरिष्टता के चलते उसके लियें ज़िंदा मक्खी निगलना मुश्किल था और दिखावे के तोर पर अनमने मन से सरकार को सलाउद्दीन को मुख्य सचिव पद पर ताजपोशी करना पढ़ी सलाउद्दीन राजस्थान के तेज़ तर्रार प्रशासनिक बुद्धि वाले इमानदार अधिकारियों में गिने जाते हें और उनक कम करने का अद्नाज़ निराला हे बस इसीलियें वोह सरकार के लियें मुसीबत खड़ी कर सकते हें सलाउद्दीन ना तो डरते हें , ना दबते हें और नाही बेईमानी करते हें वोह वो करते हें जो जनहित में ठीक होता हे अब ऐसे में जब वोह राजस्थान सरकार से नहीं दबेंगे तो फिर सरकार की मनमानी पर अंकुश लगने की सम्भावना हे सलाउद्दीन की नियुक्ति वेसे तो राजस्थान के हित में शुभ संकेत हे लेकिन क्या राजस्थान के न्त्री और नेता उनकी इस नियुक्ति को पचा पायेंगे यह वक्त बताएगा , फ़िलहाल तो कोंग्रेस का वही अल्पसंख्यक तुश्तिक्र्ण का अलाप जो नियुक्ति एक वर्ष पूर्व हो जाना चाहिए थी उस नियुक्ति को एक वर्ष बाद अत्यंत वरिष्टता का आधार मन कर की गयी फिर भी कोंग्रेस का यह एहसान के हमने मुसलमान को इस पद पर लगाया हे भाई काबलियत के आधार पर एक अधिकारी की नियुक्ति का हिन्दू या मुसलमान होने से क्या मतलब लेकिन बेचारे कोंग्रेस के नेता तो बस आम मुसलमानों को बेवकूफ बनाने की कोशिशों में जुट जाते हें बस यही देश के तुश्तिक्र्ण और मुसलमानों की काबलियत पर कुताराघात की साज़िश हे जिससे हिन्दू समाज,मुसलमान समाज और देश सभी दुखी हं कोंगर्स को अपनी यह आदत अब तो बदलना होगी वरना हिन्दू मुसलमान भाई खुद ऐसे हालत बना देंगे के कोंग्रेस को अब यह राग अलापना बंद करना पढ़ेगा। अख्तर खान अकेला कोट राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)