तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
26 अगस्त 2010
बारूद के ट्रक तलाश करती रह गयी पुलिस
धोलपुर के बारूद किंग ने राजस्थान के १६४ बारूद के ट्रक गायब कर दिए और पुलिस केवल ६१ ट्रक गायब होना मानकर नासिक धोलपुर में इनकी तलाश करती रही , ट्रक गायब करने वालों ने पुलिस की गिरफ्त से बचने के लियें रिकोर्ड में आग लगा दी विस्फोटक आयुध अधिनियम के तहत दिए जाने वाले इन लाइसेंसों को जारी करने और भोतिक सत्यापन करने के मामल में धोलपुर के जिला मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका हे इतने पड़े विस्फोटक के जखीरे के बाद भी जिला मजिस्ट्रेट नें विस्फोटक कानून के प्राव्धान्न के तहत अगर नियमित जांच नहीं की और हर बार जांच की तस्दीक रिपोर्ट बनाई हे तो पुलिस को पहले तो जिला मजिस्ट्रेट और सम्बन्धित स्टाफ से ही अपनी पूंछ तांछ शुरू करना चाहिए लेकिन पुलिस ने अभी तक धोलपुर के पूर्व और वर्तमान अधिकारीयों से इस सम्बन्ध में कोई पुन्च्तांच नहीं की हे क्योंकि जटिल लाइसेंसी प्रणाली के चलते और भोतिक सत्यापन का प्रावधान के होने के बावजूद भी अगर ऐसा हुआ हे तो इस में निश्चित तोर पर नोकरशाह भी शामिल हें इस तरफ भी पुलिस को देखना चाहिए । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)