आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 अगस्त 2010

कोटा मेले दशेरे में इस बार राहत इन्दोरी का इन्तिज़ार

कोटा मेले धेरे में इस बार कोंग्रेस महापोर के नेत्रत्व में पहली बार मेला भराया जा रहा हे ओता में पिछले १५ वर्षों से भाजपा का नगर निगम बोर्ड होने से मेले दशहरे में भाजपा का बोलबाला था और कवि सम्मेलन में भी भाजपा के प्रचारक कवियों का ही बोलबाला था यकीन मानिये मुशायरे में १५ वर्षों में कोटा में घांस काटी गयी हे और उबाऊ मुशायरे में कवियों को शायर बना कर गजलें पढवाई गयी हें , यहाँ मेल द्शेहरे में प्रसिद्ध फनकार गजलकार शायर डोक्टर राहत इन्दोरी ने देश के हालातों पर राजनीति मामले में भाजपा के रोल की पोल खोलते हुए जब एक गजल पढ़ी तो भाजपाई बोखला गये और उन्होंने राहत इन्दोरी शायर को ब्लेक लिस्टेड घोषित कर कोटा मेले में मुशायरे में बुलवाना बंद कर दिया , लेकिन अब कोटा निगम बोर पर कोंग्रेस का कब्जा हे सरकार कोंग्रेस की हे और महापोर कोंग्रेस की हें तो अब लोगों की मांग उठने लगी हे के मेले में मुशायरे को दर्जा देने के लियें कमसे कम शायर राहत इन्दोरी को इस बार जरुर बुलवाया जाना चाहिए इस मामले में मेने कोटा के रहने वाले गृह मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल को भी लिखा हे जबकि महापोर रत्ना जी जेन से भी सिफारिश की हे कोटा मेले द्शेहरे के आयोजन की बैठक में भी इस बात को उठाया गया हे अब देखना यह हे के कोटा मुशायरों के हीरो कहे जाने वाले राहत इन्दोरी को कोटा कोंग्रेस बुलाती हे या नहीं लेकिन कोटा की जनता ओ इनका बेसब्री से इन्तिज़ार हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...