तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
07 अगस्त 2010
कोटा प्रेस क्लब भवन का सपना पूरा हुआ
कोटा प्रेस क्लब का अपना भवन तो बन गया था लेकिन होल बहुत छोटा था जो अब मीटिंग के लियें बन कर तय्यार हे कोटा में १९७० में जननायक के संस्थापाक भंवर शर्मा अटल , मुनीश जोशी और पुर केन्द्रीय मंत्री भुवनेश जी चतुर्वेदी ने प्रेस कल्प कोटा का गठन किया था जिसके भवन के लियें नगर विकास न्यास कोटा से इन लोगों ने भूमि का आवंटन करवा लिया लेकिन अपरिहार्य कारणों से काफी लम्बे वक्त तक प्रेस क्लब कागज़ी क्लब बन कर रह गया फिर हाल के जननायक के मालिक और पत्रकार प्रद्युम्न शर्मा के हाथों प्रेस क्लब की कमान सोंपी गयी जिन्होंने लोगों और सदस्यों को तय्यार कर प्रेस क्लब की भूमि की रजिस्ट्री क्लब के नाम करवाकर मालिकाना हक प्राप्त किया और जन सहयोग तथा नेताओं के सहयोग से प्रेस क्लब का भवन केनाल रोड प्रेस क्लब गुमानपुरा कोटा में तय्यार करवाया , एक प्रेस वार्ताए मीट द प्रेस के कार्यक्रम होते रहे यहाँ प्रेस क्लब के लोकतान्त्रिक तरीके कई चुनाव हुए उसमें लगातार प्रद्युम्न शर्मा जीतते रहे और काम करते रहे अब प्रद्युम्न शर्मा ने उने खिलाड़ी धीरज गुप्ता को अध्यक्ष और हरी मोहन शर्मा को महासचिव बनाया हे इस टीम ने फिर नये सिरे से काम शुरू किया और वसुंधरा सिंधिया, भवानी सिंह राजावत,नगर विकास न्यास नगर निगम ललित चतुर्वेदी सांसद कोष से मदद से अब नया होल बनकर तय्यार हे कोटा प्रेस क्लब के निर्माण में प्रद्युम्न शर्मा , धीरज तेज हरिमोहन शर्मा और साथियों की जो भूमिका रही हे उसमें के एल जेन भी महत्वपूर्ण हें अब प्रेस क्लब भवन नया बनने पर सभी साथियों को बधाई । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)