राजस्थान में
हिन्दू मुस्लिम दंगे के बाद
सराडा उदयपुर में
पुलिस प्रशासन की मोजुदगी में
जब मुस्लिमों के घर जला कर
उन्हें मोदी सरकार की तरह खदेड़ा
तो वहां के मुस्लिम ओरतें बच्चे रो पड़े
उनके आंसू पोंछने के लियें
सरकार ने सरकारी मोलानाओं
सरकारी मंत्रियों को जब वहा भेजा
तो जनाब लोगों का हाल देखकर
वहां मोलानाओं और मंत्रियों के आंसू निकल पढ़े
भीड़ में बेठे लोग
आँखों में देख उनकी आंसू
समझने में लगे थे
के जनाब
यह आंसू ख़ुशी के हें या फिर घडियाली हे
बी नेताजी और मोलानाओं के इन आंसुओं
का फर्क जनता तो ना समझ सकी
लेकिन राजनीति समझ गयी हे
अब इन मोलानाओं को
सरकार में ख़ास पद देने की कोशिशे तेज़ हो गयी हे
दोस्तों बताओ यह केसे आंसू हें।
००० अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
09 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
great
जवाब देंहटाएंimpressive
जवाब देंहटाएं