तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
20 अगस्त 2010
महंगाई बढाने के विशेषग्य सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानते
दोस्तों आप तो सब जानते हें के केन्द्रीय क्रषि मंत्री और रा का पा सुप्रीमो जनाब शरद पंवार जिन्होंने पहले सोनिया को विदेशी चिड़िया कहकर कोंग्रेस से बगावत की थी आज वोह कमो बेश सत्ता के लालच में सोनिया के रहमो करम पर ही सरकार में बेठे हें , आप यह भी जानते हें के जनाब पंवार साहब जो दीखते हें वोह हें नहीं और जो कहते हें वोह करते नहीं इन जनाब को विश्व स्तर पर अब तुरंत महंगाई बढाने का विशेषग्य माना जाने लगा हे । देश में महंगाई की जो चरम सीमा हे पहले शक्कर खोरों से सांठ गाँठ कर इन जनाब ने शक्कर में वारे न्यार किये और जनता का खूब खून चुसवाया इधर गेंहू के भाव साते आस्मां पर चड़ा दिए , बात साफ़ हे के १६ रूपये किलो का गेहूं इन जनाब खरीदा और व्यापारियों को मालामाल कर दिया फिर जब भोतिक सत्यापन का नम्बर आया या फिर गोदामों में गेहूं को बाहर निकालने पर गेहूं का बाज़ार मूल्य गिरने लगा तो इन जनाब के सरकारी गोदामों में कमसे कम दस अर्ब रूपये का गेहूं सडा दिया गया राष्ट्र की सम्पत्ति का यह नुकसान किसने किया खुद पंवार ने इसके पीछे निश्चित तोर पर पंवार की व्यापाइयों से सांठ गाँठ होगी क्यूंकि यह गेंहू अगर सडाया नहीं जाता तो देश में इस फसल पर गेहूं का बाज़ार मूल्य अधिकतम दस रूपये किलो तक ही होता लेकिन अब गेहूं को सरकारी गोदामों में सड़ा देने से निजी व्व्यापारियों की बल्ले बल्ले हे और अब गेहूं यह लोग पंवार की मेहरबानी से १५ से २५ रूपये किलो बेचने का सपना सजो रहे हें , खेर कोई बात नहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में गोदामों में सड रहे गेहूं को गरीबों में बांटने की सलाह दी तो जनाब सकपका गये क्यूंकि ऐसा होने पर भी गेंहू बाज़ार में आता और फिर बाज़ार में गेंहू का क्रत्रिम अभाव बता कर मूल्यवर्द्धि जो की जाना हे वोह प्लान चोपट हो जाता इसलिए पंवार साहब सुप्रीम कोर्ट के आदेश को माने से इंकार कर रहे हें ताकि उनके व्यापारी गेहूं के भाव गिरने पर उहे सताए नहीं हेना मजेदार बात महंगाई बढाने के किसिम किसिम के तरीके जनाब पंवार साहब के हें महंगाई बढाने के मामले में पंवार और मनमोहन सिंह को अगर नोबल पुरस्कार दिया जाए तो आप भाइयों की क्या राय हे जरा बताओ तो सही यारों । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)