आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 अगस्त 2010

कमी क्यूँ हे

कोटा के जनाब अहमद सिराज फारुकी की गजल पेश हे
बढ़ी हे मुल्क में दोलत तो मुफलिसी क्यूँ हे
हमारे घर में हर इक चीज़ की कमी क्यूँ हे
मिला कहीं जो समुन्द्र तो उससे पूछुंगा
मेरे नसीब में आखिर यह तश्नगी क्यूँ हे
इसीलियें तो खफा हे यह चाँद जुगनू से
की इसके हिस्से में आखिर यह रौशनी क्यूँ हे
यह एक रात में क्या हो गया हे बस्ती को
कोई बताये यहाँ इतनी खामुशी क्यूँ हे
किसी को इतनी भी फुर्सत नहीं के देख तो ले
यह लाश किसकी हे कल से यहीं पढ़ी क्यूँ हे
जला के खुद को जो देता हे रौशनी सब को
उसी चिराग की किस्मत मन तीरगी क्यूँ हे
हर एक राह यही पूंछती हे हम से सिराज
सफर की धुल मुकद्दर में आज भी क्यूँ हे ।
तो जनाब यह गजल जनाब अहमद सिराज फारुकी द्द्वादा कोटा जंक्शन में रहने वालों की हें इनके मोबाइल नम्बर ०९९२८५८५०५१ हे ।
अख्तर खाना अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छी प्रस्तुति।
    राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।

    जवाब देंहटाएं
  2. एक बेहद उम्दा पोस्ट के लिए आपको बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं !

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...