हमारी आज़ादी
अपनी ही आज़ादी के हाथों
ख़ुदकुशी करेगी
और इसीलियें
आज़ाद देश में
हमारे ही आज़ाद नागरिक ने
आजादी के हथियार से
गांधी की हत्या करी थी ।
जिस शाख पर
बनाया आज़ादी का
आशियाना हमने
आज देखों वही
बिखरा जाता हे
कहने को संविधान हे हमारा
कहने को देश सबसे प्यारा
कहने को भारत महान हमारा
लेकिन भूख ,गरीबी,भ्रस्टाचार
यही सब क्यूँ हे भविष्य हमारा
सिर्फ इसलियें
के खंजर हे आज़ादी का हाथ में हमारे
और हम गांधी और उसके आज़ाद भारत का
बेरहमी से कत्ल किये जा रहे हें
सोचो,समझो,सम्भलो देशवासियों
ख़ुदकुशी ना करो आज़ादी के इस खंजर से
उठा लो खंजर
और कत्ल करो
भूख,गरीबी,भ्रष्टाचार,वैमनस्यता का कत्ल
उठा लो खंजर और कर डालो
आज़ादी छिनने वालों का कत्ल.......
...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)