दोस्तों यह रचना कोटा में निवासित कवयित्री जो टिपता कोटा में निवास्त हें उनका मोबाइल नम्बर ०९६३६९२२६०४ हे यह हिंदी की विवान हें और इन्हें डोक्टर इला मोदी के नाम से जाना जाता हे इनकी रचना मिटा दो तो जाने आपके अवलोकनार्थ पेश हे .......
लिखा लिख का तुम मिटा दो तो जाने
हमें अपने दिल से भुला तो जानें ।
सभी के दिलों को सदा तुमने तोडा
अगर एक दिल भी मिला दो तो जाने ।
सदा कच्चे चिट्ठे उघाड़े सभी के ,
मुखोटा जो खुद का हटा दो तो जाने ।
बहुत आस हे तुमको मेरे वतन से
निराशा में आशा जगा दो तो जानें।
सजाते रहे हो सदा जिनकी मंडी
उन्हें मंडपों में बिठा दो तो जाने
डगर में सदा तुमने बोयें हें कांटें
कभी फूल पथ में बिछा दो तो जानें ।
कसक बन गयी याद लीला किसी की
किसी तोर उसको भुला दो तो जानें ।
दोस्तों भाइयों बहनों आपकों डोक्टर लीला जी की यह रचना केसी लगी बताएं । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)