आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जुलाई 2010

बंदूक के लाइसेंस का नवीनीकरण

कोटा में आत्मरक्षा के इयें बंदूक और रिवाल्वर का लाइसेंस लेना आम आदमी के लियें जटिल प्रक्रिया होने से सपना बन गया हे लेकिन कई लोग हें जो कोटा में फर्जी लाइसेंस बनवाकर मजे कर ते रहे हें कोटा में पिछले दिनों फर्जी हथियारों के लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर कई दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया हे , हालात यह हो गये हें के सरकारी रिकोर्ड के मुताबिक कोटा में १६ हजार से भी अधिक लाइसेंस रिनिव नहीं हुए हें पुलिस इस मामले में घर घर तस्दीक कर रही हे कई लोग पते बदल कर चले गये हें कई लोगो की म्रत्यु हो गयी हे तो कई ऐसे लोग हें जिन्होंने दुसरे जिलों या प्रान्तों से लाइसेंस बनवा लिए हें अब कोटा जिला प्रशां न इससे निपटने के लियें लाइसेंस रिनिवल नहीं करवाने वाले लोगों की सुच इंटरनेट पर डाली हे और थानों को इस आमले में भोतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हें लेकिन कोटा में इन सब के बावजूद भी अवेध हथियारों का व्यापार कम नहीं हुआ हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. जब लायसेंसी हथियार देना कठिन कर दिया जाए तो अवैध हथियारों का कारोबार बढ़ेगा ही।

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...