तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
15 जुलाई 2010
बंदूक के लाइसेंस का नवीनीकरण
कोटा में आत्मरक्षा के इयें बंदूक और रिवाल्वर का लाइसेंस लेना आम आदमी के लियें जटिल प्रक्रिया होने से सपना बन गया हे लेकिन कई लोग हें जो कोटा में फर्जी लाइसेंस बनवाकर मजे कर ते रहे हें कोटा में पिछले दिनों फर्जी हथियारों के लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर कई दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया हे , हालात यह हो गये हें के सरकारी रिकोर्ड के मुताबिक कोटा में १६ हजार से भी अधिक लाइसेंस रिनिव नहीं हुए हें पुलिस इस मामले में घर घर तस्दीक कर रही हे कई लोग पते बदल कर चले गये हें कई लोगो की म्रत्यु हो गयी हे तो कई ऐसे लोग हें जिन्होंने दुसरे जिलों या प्रान्तों से लाइसेंस बनवा लिए हें अब कोटा जिला प्रशां न इससे निपटने के लियें लाइसेंस रिनिवल नहीं करवाने वाले लोगों की सुच इंटरनेट पर डाली हे और थानों को इस आमले में भोतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हें लेकिन कोटा में इन सब के बावजूद भी अवेध हथियारों का व्यापार कम नहीं हुआ हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
जब लायसेंसी हथियार देना कठिन कर दिया जाए तो अवैध हथियारों का कारोबार बढ़ेगा ही।
जवाब देंहटाएं