आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 जुलाई 2010

कोटा में लुटेरों और पुलिस की आँख मिचोली

ओता में पुलिस और अपराधियों की तू डाल डाल में पांत पांत की कहानी चल रही हे कोटा में पुलिस अपराधियों की धरपकड के लियें अभियान चला कर सभी अपराधियों और पुराने सुधरने की कोशिश कर रहे अपराधियों को घर से बुलाकर किसी ना किसी मामले में बंद कर रही हे डकेती की योजना में पकड़ा जाना तो यहा आम बात हे स्मेक देशी कट्टा चाकू रखना भी आमान्य बात हे अदालतें भी इस मामले में प्रार्थी बन कर गये अपराधियों की नहीं सुनती और अधिक्त लोग अभी जेल में हें लेकिन इस्ध्र पुलिस पकडती हे उधर कोटा में लुट डकेती हत्या चोरी की घटना हो जाती हे कोटा में अभी सर्राफा के साथ लुट हुई पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा फिर दूसरी डकेती की वारदात हुई सरे आम गोली चलाने की एक नहीं दो नहीं तीन नहीं कई घटनाए हो गयीं आज फिर कोटा में धानमंडी इलाके में देशी पिस्तोल दिखाकर कुछ लोगों ने ५ लाख रूपये लूट लिए बात सही हे के कोटा बढा शहर हे यहा पुलिस के सभी प्रयासों के बाद भी घटनाए नहीं रुक रही हें लेकिन ख़ास बात यह हे के अधिक्त लूट के आरोपी बाहर के हें और कोटा पुलिस लोकल लोगों को लिस्ट बना कर बिना किसी बझ के जेल में ठुसने की कोशिशों में जुटी हें जिसें काफी हद तक उसे कामयाबी भी मिली हे बस यही वजह रही हे के बाहर के लोगों से कोटा पुलिस की निगरानी उठ गयी हे और बीत प्रणाली व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कमजोर निगरानी के चलते यह सब लूट डकेती की घटनाए हो रही हे जिसमे सभी बाहर के लोग हे तो कोटा पुलिस अगर कोटा के शराफत की जिंदगी जी रहे लोगों को पकड़ कर आंकड़े बढाने के स्थान पर अगर बाहर के लोगो की आवाजाही पर ध्यान दे तो निश्चित अपराधियों के सही उदगम स्थल तक कोटा पुलिस पहुंच सकेगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...