तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
20 जुलाई 2010
ऍन काऊंटर अब आसान नहीं
राजस्थान में अब ऍन काउंटर आसान बात नहीं रही हे ऍन काउंटर के पीछे अब पुलिस मुख्यालय और मानवाधिकार आयोग की निगरानी रहेगी यहाँ पिछले दिनों फर्जी ऍन काउंटर की शिकायतों के बाद जो निति बनी हे उससे लगता हे के अब इस मामले में तात्कालिक फेसले को भी बहुत ही सूक्ष्म परिक्षण के बाद मंजूरी मिलेगी इसलियें फर्जी ऍन काउंटर का डॉ बता कर अवेध चोथ वसूली में लगे पुलिस करियों के चेहरे उतर गये हें जबकि अनेक लोगों ने तो अन्दर ही अन्दर इस निर्णय का विरोध करने का भी मन बना लिया हे देखते हें इस आदेश का राजस्थान में क्या हश्र होता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)