हां मेरे माता पिता से
कहा था मेने
मेरे लियें
करा किया हे तुमने
हाँ मेरे माता पिता से
कहा था मेने
पैदा तो सब करते हे
इसीलियें
पालना भी पढ़ा हे तुमने
आज फिर वही
इतिहास दोहराया गया हे
रात को सोते बच्चों के
मूत में भीगे बिस्तर को
जब रोज़ हमने बदला हे
रोते बिलखते बच्चों से
सीना तार तार जब मेरा हुआ हे
जो मेरे माँ बाप ने
किया था मेरे साथ
वही मेने मेरी ओलाद के साथ
किया हे
लेकिन वक्त बदला हे
इतिहास
फिरसे दोहराया गया हे
मेरे अपने बच्चों ने
आज फिर मुझे से वही
कहा हे
जो मेने
मेर माता पिता से कहा था
मेरे लियें
करा किया हे तुमने
में सोचता हूँ
हाँ मेने कहा था ...............?
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
17 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बहुत अच्छी प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंराजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।