तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
09 अप्रैल 2010
राजस्थान को मारो कोटो
मारो कोटो यानी मेरा जिला कोटा देश का सबसे बेहतरीन जिला हे यहाँ की चम्बल नदी यहाँ के लियें वरदान हे यहाँ के लोग देश भर से आने वाले लोगों को अपनों में समोए बेठे हें। मेरे इस शेहर में छोटे बड़े उद्योग हें यहाँ पानी बिजली खेती का आलम यह हे के दुसरे राज्यों और जिलों में यहाँ की सुविधा दी जा रही हे कोटा में इन दिनों डोक्टर इंजीनियरों की फसल लहलहा रही हे यहाँ से हर साल हजारों हजार डोक्टर इंजीनियर निकल रहे हें , अब इस कोटा में एक मंत्री जनाब शान्ति कुमार धारीवाल भी हें जो पहले कोटा को नया कोटा बना चुके हें उन्होंने कोटा को न्युई तस्वीर देने कोटा का नया विकास करने के लियें फिर से कोशिशें तेज़ क्र दी हें चाहे फ्लाई ओवर योजना हो चाहे चम्बल शुद्धी करन योजना हो कानून व्यवस्था हो विकास योजनाएं हो सभी के लियें शांति कुमार धारीवाल कमर कस काम पर लग गये हें अब एक बार फिर कोटा की तस्वीर बदलकर खुबसुरत विकसित होने जा रही हे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)