तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
10 अप्रैल 2010
राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में नये एस पी प्रफुल्लकुमार
राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में नये एस पी प्रफुल्ल कुमार जी नें अपना कार्यभार सम्भाल लिया हे , कोटा में उन्हें जमने के लियें जिनका अपराधिक रिकोर्ड हे उन पर निगरानी और जो छुपे रुस्तम होने को वजह से अपराधिक रिकोर्ड से दूर हें उन को खोज करवा क्र उनकी लगाम कसना जरूरी हे, पुराने अपराधिक रिकोर्ड वालों को बुला क्र निरोधात्मक कार्यवाही क्र गिरफ्तार करने या सो कोल्ड मुकदमे बनाकर उन्हें बंद करवाने की प्रक्रिया पर पाबंदी कर पुलिस बीट प्रणाली को मजबूत कर नये पनपने वाले अपराधियों की जानकारियाँ अख्ति कर उन पर लगाम अगर कसी गयी तो कोटा के अपराधों पर लगाम कस सकेगी,सब जानते हें की कोटा में आर्म्स अक्त, एनी दीगर कानून, और डकेती की योजना बनाते पकड़े जाने के मुकदमें बहुत बनाने के बाद भी यहाँ सडकों पर रोजमर्रा चेन टूट रही हें यानी अपराधी जिन्हें संभावनाओं के आधार पर जेल भेजा हे उनको जेल भेजने से महिलाओं की चेन लूटने की घटनाओं पर रोक नहीं लगी हे सो जो अपराधी हो उसे खोजो और पकड़ो जो अपराधी था अब अपराध नहीं कर रहा हे उसे छोड़ो झुनता मत फंसाओ वाली प्रक्रिया रही तो कोटा में नये अपराधी जल्द ही नामजद होकर जेल की सींखचो के पीछे होंगे और फिर छुट पुट अपराधों पर पाबंदी होगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)