तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
12 अप्रैल 2010
गुर्जर आन्दोलन फिर बारूद के ढेर पर
राजस्थान में गुर्जरों की जिद और सरकार की बेरुखी के चलते इन दिनों राजस्थान बारूद के ढेर पर बेठा हे यहा सरकार ने गुर्जरों की मांग पर सरकार को आरक्षण देने के लियें आदेश जारी किया था जो संविधान विरोधी होने की वजह से राजस्थान हाई कोर्ट ने रोक दिया हे अब गुर्जरों के दिमाग में स्पष्ट तोर पर बेठ गयी हे के सरकार ने उन्हें लोली पोप देकर बेवकूफ बनाया हे इसी लियें गुर्जर समाज पांच फीसदी आरक्षण की संविधान के दायरे में मांग कर रहा हे सरकार और गुर्जर नेताओं की कई दोर की बात असफल हो गई हे राजस्थान अब गुर्जरों के गुस्से और सरकार की धुल मूल निति के कारण फिर से आन्दोलन के बारूद के ढेर पर बेठा हे राजस्थान सरकार को अगर गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देना हे तो फिर इतनी नो टंकी करने की जरूरत नहीं हे वोह बिना खून खराबे के यह देकर छुट्टी करे लेकिन अगर सरकार इस आरक्षण को विधिविरुद्ध होने से देना नहीं चाहती हे तो फिर गुर्जर नेताओं के हाथ जोड़ने के स्थान पर आत्मविश्वास के साथ कानून की लाठी उठाके इस आन्दोलन को गेर कानूनी घोषित कर जनता के लियें अमन चेन का रास्ता साफ़ करे अगर राजस्थान सरकार एसा नहीं कर सकेगी तो इतिहास उसे कभी माफ़ नहीं करेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
जिस मुद्दे पर रौशनी डाला है, इससे सहमत हूँ.
जवाब देंहटाएं