आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 अप्रैल 2010

राजस्थान के कोटा न्यायालय में अब अव्काल्त्नामा सो रूपये का मिलेगा

जी हाँ राजस्थान के कोटा जिले में अब वकालतनामा सत्राह रूपये के स्थान पर सो रूपये का मिलेगा अभिभाषक परिषद कोटा की साधारण सभा ने अब जिस वकालतनामे पर दस रूपये वेल्फेर जोधपुर बार कोंसिल और पांच रूपये कोटा वेलफेयर तथा एक रूपये सरकारी टिकिट और एक रूपये छपाई के बाद सत्राह रूपये का मिलता हे वोह वकालतनामा सो रूपये का मिलेगा यह आदेश पन्द्राह अप्रेल से कोटा में लागू हे लोगों का कहना हे के अधिवक्ता अधिनियम के प्रावधानों के तहत पक्षकारों पर यह दंड गेर कानूनी हे ताज्जुब हे के पहले कोटा में पांच रूपये का लोकल वेलफेयर लगाने पर एक वकील सत्यनारायन जी ने न्यायालय में मुकदमा पेश किया था आज वही वकील साहब कार्यकारणी में सदस्य हें फिर भी यह सब सर्वसम्मती से हो गया हे कोटा में जिला जज के खिलाफ साधारण सभा में की जाने वाली कार्यवाही का विरोध करने और जज के कार्यकलापों का समर्थन करने के मामले को कोटा अभिभाषक परिषद ने गम्भीरता से लिया हे पूर्व अध्यक्ष रमेश कुशवाह,उपाध्यक्ष मीना जी को तीन साल के लियें बर्खास्त क्र दिया हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...