आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 अप्रैल 2010

राहुल जी को पी एम बनने के लियें राजिव जी बनना होगा

कोंग्रेस के युवराज राहुल गांधी से देश और कोंग्रेस को बहुत उम्मीदें हें उनमें सफलता का जूनून हे पार्टी और देश के प्रति समर्पण का भाव हे वोह निश्चित रूप से पी एम बनने के हकदार हें और जल्दी ही इस पद पर वोह बैठेंगे भी लेकिन उनको सफल नेता और सफल कोंग्रेसी तथा सफल पी एम बनने के लियें खुद को बदलना होगा उन्हें खुद को राहुल से राजीव गांधी बनाना होगा अभी के राहुल को शंड चापलूस चमचों नें घेर रखा हे खुद में आत्म विशवास की कमी हे हालात यह हें की जो जनता उनकी एक झलक पाने को घंटों धुप में खड़ी रह सकती हे उसी जनता की आवाज़ उन तक नहीं पहुंच पा रही हे राहुल जी के निजी वफादार खुद चमचों से घिरे हुए हें हालत यह हे के देश का कोई भी घरीब अगर राहुल जी तक अपनी आवाज़ पहुंचाना चाहे तो गारंटी नहीं हे के उसकी आवाज़ राहुल जी तक पहुंच जायेगी पत्रों पर सेंसर फिर सचिव स्तर पर परतों की चटनी ऐसे में मंत्रियों विधायकों ने राहुल जी के कार्यालयों को सेट कर लिया हे और मंत्रियों अधिकारियों की शिकायतें लोगों के सुझाव राहुल जी तक नहीं पहुंचाए जा रहे हेन ऐसे में लोगों की नाराजगी राहुल मेनेजमेंट के प्रति बढती जा रही हे देश की जनता की मुसीबतें और सुझाव उन तक नहीं पहुंच पा रहे हे मंत्रियों कोंग्रेस के पदाधिकारियों के काले कारनामे उन तक पहुचने से रोका जा रहा हे उन्हें सिर्फ वोह तस्वीर दिखाई जा रही हे जो उनको पसंद हे कुल मिला कर देश सरकार और जनता की समस्याओं की सही तस्वीर से राहुल जी को बेखबर रखा जा रहा हे और वोह समझ रहे हेन की देश में सब कुछ ठीक हे राहुल जी को देश और जनता को समझने के लियें उनके पिता राजीव जी की तरह बनना होगा उन्हें चमचे चापलूसों के घेरे को तोडकर बाहर आना होगा देश के हर कोने हर जिले हर गाँव में उन्हें पितास श्री राजीव जी की तर्ज़ पर खुद के वफादारों की फोज बनाना होगी और उनसे गुप्त रूप से निरंतर सम्पर्क में रहना होगा ताकि देश के पतवार सर्किल से लेकर प्रधान मंत्री कार्यालय तक की खबरें उन्हें सचाई के साथ मिल सकें खुद की चिट्ठिया खुद खोल कर उनका जवाब देने की आदत उन्हें डालना होगी तब जाकर मेरा ये देश मेरा यह भारत महान स्वर्गीय राजीव जी के सपनों का भारत बन सकेगा। में जानता हूँ इससे अनेक कोंग्रेसी चमचे मंत्री अधिकारियों के पेट में दर्द होगा लेकिन सच यही हे जिसे कडुवा समझ कर राहुल जी को पीना होगा और खुद को थोड़ा सा बदल कर राजीव मेनेजमेंट की तरह चलाना होगा । अख्तर खान अकेला कोटा rajasthan

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...