तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
08 अप्रैल 2010
कोटा सी ऐ डी में अरबों खर्च के बाद भी नहरें टूटी हें
जी हाँ चम्बल जिसने कोटा को हरा भरा क्र खुश हाल किया हे उसे चम्बल की मरम्मत और नेहरों के र्ख्र्खाओ के नाम पर सरकारी अधिकारी इंजीनियर अर्बून रूपये डकार गये हें लेकिन पचास सालों में आज तक इसकी जांच करने की हिम्मत कोई नहीं क्र सका हे कोटा में चम्बल के पानी को किसानों तक पहुँचाने के लिए यहाँ पचास साल पहले कमांड अर्बन डवलपमेंट एरिया के नाम से योजना बनाई थी और बस पहले कनाडा की योजना सीदा फिर दूसरी सरकारी योजनाओं ने चम्बल का पानी किसानों तक पहुँचाने की कोशिस तो की लेकिन अरबों रूपये खर्च क्र बूंद बूंद पानी का इन्तिज़ाम हुआ पचास सालों में चम्बल कोटा की नेहरों के रखरखाव पर जितना भी क्रच हुआ हे अगर उसका हिसाब निकाल क्र भोतिक सत्यापन करवाया जाए तो आप देखेंगे के पांच प्रतिशत भी काम नहीं दिखेगा हकीकत यह हे के अगर पचास सालों के खर्च को हम देखें तो इस खर्च में देश का कर्जा ही उतर जाएगा इतना सब होने के बाद भी यहाँ अभी फिर चम्बल नेहरों के लिए नो सो साठ करोड़ की योजना पास की गयी हे इस खबर से यहाँ के इंजीनियर नेता दलाल ठेकेदारों की बांचें खिल गयी हें लेकी किसानों का तो बस शोषण ही होना हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)