तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
08 अप्रैल 2010
ववाह आयशा ओरत को आखिर गोरवान्वित कर ही दिया
सानिया मिर्ज़ा ने टेनिस में चाहे जो नाम कमाया हो लेकिन उनके होने वाले पति को सभी लोभ लालच, डर से अलग हटकर आयेशा ने अपने हिन्दुस्तानी साथियों के साथ मिलकर शोएब मलिक पाकिस्तानी खिलाड़ी की झूंट साबित कर उसे नत मस्तक कर दिया सब जानते हें इस लढाई में आयेशा की बदनामी उसका चारित्रिक नुकसान हुआ हे लेकिन महिलाओं को ठग कर उनकी अस्मत के साथ सोदेबाज़ी करने वाले प्रभावशाली लोगों को सबक सिखा कर आएशा ने देश की सभी मजलूम ओरतों की तरफ से यह लढाई जीत ली हे और इससे देश की महिलाओं बहनों के संघर्ष को नाय रास्ता मिला हे मजलूम बेबस पीड़ित महिलाओं का सर गर्व से उंचा हुआ हे शाबाश आयेशा तुम जीत गयीं देश जीत गया। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)