आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 अप्रैल 2010

भाजपा पुरे तीस बरस की

जी हाँ आज भाजपा यानि भारतीय जनता पार्टी पूरे तीस साल की हो गयी हे यह पहले जनसंघ,फिर जनतापार्टी, फिर भारतीय जनता पार्टी क नाम से जानी गयी इस पार्टी के नेता कल्याण सिंह उमाभारती और कई एनी अलग अलग जाकर नाइ पार्टी बनाने लगे इस पार्टी ने अटल अडवानी के दम पर कई राज्यों और देश पर राज कर बता ही दिया लेकिन इस पार्टी के सत्ता में आने के पहले जो ताकत थी वोह जीरो हो गयी हे पार्टी की ख़ास ताकत आर एस एस में पार्टी के नाम पर फुट पढ़ गई ,भेरो सिंह शेखावत, वसुंधरा, अटल अडवानी में महाभारत हो गई पार्टी के लोग कोंग्रेस में जिन बुराइयों को लेकर आवाज़ उठाते थे आज उस पार्टी के लोगान में व्ही सबसे ज्यादा बुराईयाँ हो गई पार्टी अपना चिन्तन मनन करे और देश को केसे आगे बढाया जाए , देश में अराजकता आतंकवाद केसे खत्म किया जाए अमन चेन केसे स्थापित हो महंगाई भुक्म्नरी गरीबी केसे खत्म हो इस एजेंडे पर एक जुट होकर काम करने का संकल्प ले और पार्टी का जो विधान हे उस पर पुनर्विचार कर उसे पूरी तरह से लागू करे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. आपसी फूट हिन्दूओं की पुरानी आदत है। न जाने कब अक्कल आयेगी इनको।

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...