तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
14 अप्रैल 2010
धर्म की कट्टरता मानवता और राष्ट्रभक्ति सिखाता हे
जी हाँ आपको पढ़ क्र अजीब लगेगा लेकिन यह सच हे के धार्मिक कट्टरता ही लोगों को मानवता और राष्ट्रीयता सिखाती हे आप देखेंगे की धर्मी और अधर्मी यानी सो कोल्ड स्वन्म्भु धर्म के रक्षकों में जमीन आसमान का फर्क होता हे जेसे कहावत हे की थोथा चना बाजे घना इसी तरह से धर्म के प्रति अज्ञानी लोग आधा धर्म पढ़ कर खुद को धर्म काठेकेदार समझ बैठते हें और यही लोग धर्म के नाम पर अधर्म फेला कर अपना उल्लू सीधा करते हें रोज़ी रोटी कमाते हें राजनीति चलाते हें । हिन्दू,मुस्लिमसिख,इसाई चाहे जो धर्म हो सभी धर्म नेतिकता राष्ट्रवाद,मानवता का पाठ पढाते हें सभी धर्मों में चारित्रिक,नेतिकइमानदारी,भ्रष्टाचार विरोधी ,भाई चारा सदभावनाकी शिक्षा की भरमार हे फिर भी धर्म के नाम पर नफरत केसी यह सच हे के हर आदमी को अपने धर्म के प्रति कट्टर होना चाहिए अगर कोई मेरे धर्मस्थल को नुकसान पहुँचाने आये तो मेरा यह हक हे के में उसको रोकूँ और नहीं रुके तो उसकी हत्या कर दूं अगर में किसी के धर्म स्थल को नुकसान पहुंचाऊं तो आपको भी यह हक हे के आप मेरी हत्या कर दें मेरे लिए और आपके लियें यह जरूरी हे के हम अपना धर्म अपने दिल में अपने आचरण में और पूजा के लियें अपने घर या धर्म स्थल तक ही सिमित रखें अगर इसे हम सडकों पर लायेंगे तो समझ लो हम सडक चाप ही होकर रह जायेंगे और आज यही हो रहा हे हम धर्म की रक्षा के नाम पर अधर्म फेला रहे हें प्यार के नाम पर नफरत अहिंसा के नाम पर हिंसा इमानदारी के नाम पर बेईमानी राष्ट्र भक्ति के नाम पर राष्ट्र्विरोधिता फेला रहे हें तो दोस्तों अपने धर्म के प्रति कट्टर बने इमानदारी से धर्म की शिक्षा पढ़े उसकी कसोटी पर खरा उतरें और दूसरों के धर्मों में झाँक कर उन्हें बदनाम करने की कोशिशों में अपना वक्त बर्बाद करने की जगह राष्ट्र विकास राष्ट्रीय सुरक्षा में अपना वक्त अपना ध्यान लगाएं । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
हम अपना धर्म अपने दिल में अपने आचरण में और पूजा के लियें अपने घर या धर्म स्थल तक ही सिमित रखें अगर इसे हम सडकों पर लायेंगे तो समझ लो हम सडक चाप ही होकर रह जायेंगे और आज यही हो रहा हे हम धर्म की रक्षा के नाम पर अधर्म फेला रहे हें प्यार के नाम पर नफरत अहिंसा के नाम पर हिंसा इमानदारी के नाम पर बेईमानी राष्ट्र भक्ति के नाम पर राष्ट्र्विरोधिता फेला रहे हें तो दोस्तों अपने धर्म के प्रति कट्टर बने इमानदारी से धर्म की शिक्षा पढ़े उसकी कसोटी पर खरा उतरें और दूसरों के धर्मों में झाँक कर उन्हें बदनाम करने की कोशिशों में अपना वक्त बर्बाद करने की जगह राष्ट्र विकास राष्ट्रीय सुरक्षा में अपना वक्त अपना ध्यान लगाएं । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
जवाब देंहटाएं--- Yahi main bhi kahta hun.
Shukriyaa.
Bahut Khub.
जवाब देंहटाएंसुलभ § सतरंगी @राष्ट्र विकास राष्ट्रीय सुरक्षा पे वही इमानदारी से काम कर सकता है जो अपने धर्म के प्रति इमानदार हो
जवाब देंहटाएंआपके विचार शोभनीय हे पर गमभीरता से सारे पटल खोल देते हे
जवाब देंहटाएं